डोईवाला: जम्मू कश्मीर के लेह में तैनात मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर कान्हरवाला निवासी उनके आवास पर गुरुवार सुबह लाया गया। बलिदानी का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। बलिदानी को सरकार की ओर से वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
रात्रि को अपनी पोस्ट पर तैनाती के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनका निधन हो गया। जिसकी सूचना मंगलवार प्रातः दस बजे सेना के अधिकारियों की ओर से उनके स्वजनों को फोन पर दी गई । मेजर प्रणय नेगी मूल रूप से थाती ड़ागर कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल जनपद के निवासी हैं। वह 94 मीडियम रेजिमेंट में तैनात थे।
वह अपने पीछे माता-पिता दो अविवाहित बहन ,पत्नी व डेढ़ साल का बच्चा अपने पीछे छोड़ गए हैं। स्कूली शिक्षा के समय उन्हें बेस्ट स्टूडेंट के रूप में राष्ट्रपति ने सम्मानित भी किया था। वह बड़े ही होनहार और मृदुभासी थे।
More Stories
उत्कातराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी, अनुष्का राणा बनी 12वीं की टॉपर तो 10वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी
बड़कोट-सिल्कयारा बेंड टनल परियोजना की सफलता: उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण
ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार