अचानक मौसम का मिजाज बदला और राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बीते कई दिनों से सता रही गर्मी से भी बारिश ने लोगों को आज राहत पहुंचाई। मौसम विभाग की ओर से पर्वतीय इलाकों में आज बारिश की चेतावनी दी गई थी।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने के आसार बताए गए थे। केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बडकोट यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में भी मौसम का मिजाज बदला। यमुनोत्री धाम सहित आसपास खरशालीगांव जानकीचट्टी नारायण पुरी फूलचट्टी क्षेत्र में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं बड़कोट तहसील क्षेत्र में आसमान में गर्जन के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई। मौसम के बदलते मिजाज से लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई।

More Stories
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के तहत सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
जयहरीखाल में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” पहल के तहत बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न