देवभूमि उत्तराखंड की राजभाषा देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सभी 13 जिलों में एक-एक संस्कृत ग्राम चिह्नित कर लिया है। ये सभी गांव कामकाज, बोलचाल और प्रतीकों में देववाणी से गुंजायमान होंगे। इसके अलावा संस्कृत शिक्षा की बुनियाद को मजबूती देने के लिए हर जिले में पहली से पांचवीं तक पांच संस्कृत विद्यालय खोलेगी। दरअसल, प्रदेश में केवल एक ही विद्यालय ऐसा है जहां पहली कक्षा से संस्कृत पढ़ाई जा रही है।
प्रदेश में देहरादून के डोईवाला ब्लाॅक में भोगपुर संस्कृत ग्राम के लिए चिह्नित हुआ है। इसी तरह टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाॅक में मुखेम, उत्तराखंड के मोरी ब्लाॅक में कोटगांव, रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि ब्लाॅक का बैजी गांव, चमोली के कर्णप्रयाग ब्लाॅक का डिम्मर गांव, पौड़ी के खिर्सू ब्लाॅक का गोदा गांव, पिथौरागढ़ के मूनाकोट ब्लाॅक का उर्ग गांव, अल्मोड़ा के रानीखेत ब्लाॅक का पांडेकोटा गांव, बागेश्वर का सेरी गांव, चंपावत का खर्क कार्की गांव और हरिद्वार जिले के बहादराबाद ब्लाॅक में नूरपुर व पंजनहेड़ी गांव का चयन संस्कृत ग्राम के लिए किया गया है।
More Stories
उत्कातराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी, अनुष्का राणा बनी 12वीं की टॉपर तो 10वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी
बड़कोट-सिल्कयारा बेंड टनल परियोजना की सफलता: उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण
ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार