चमोली। बदरीनाथ से चमोली की तरफ आ रही कार विहरी के समीप बड़ा चाडा के पास अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। कार का आधा हिस्सा खाई की तरफ तथा आधा हिस्सा सड़क की तरफ था।
तभी कार चालक खाई में गिर गया। कार सवार महिला सुरक्षित है। दोनों पत्नी-पति महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के वक्त अचानक कार दरवाजा खुल गया और चालक अनूप खाई में गिर गए। उनकी पत्नी तृप्ति जो की गाड़ी में ही थी सुरक्षित हैं।
चालक अनूप का कोई पता नहीं चल पा रहा है। रेस्क्यू अभियान चलाने के लिए एसडीआरएफ को सूचित किया गया है। थाना चमोली तथा चौकी पीपल कोठी द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।

More Stories
ज्योतिर्मठ में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक को मिली मंजूरी, 9.5 करोड़ रुपये जारी
पहाड़ियों की परिभाषा बदलने से अरावली का संरक्षण प्रभावित नहीं होगा- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर आईएसबीटी क्षेत्र में सुधार कार्य शुरू