ऋषिकेश: बदरीनाथ धाम से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस मंगलवार की सुबह कौड़ियाला के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में करीब चार लोग घायल हुए हैं। सभी की स्थिति सामान्य है, इन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।
मंगलवार की सुबह बदरीनाथ धाम से ऋषिकेश लौट रही एक बस कौड़ियाला के समीप ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस बस में तेलंगाना के 28 यात्री सवार थे।
चार लोग घायल
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं, सभी की स्थिति सामान्य है। घायल प्रियंका (34 वर्ष) पत्नी महेश्वरी, उमा महेश्वर (44 वर्ष) पुत्र राघवदुले, के दिनेश (40 वर्ष) पुत्र यादगिरी, प्रभाकरण (60 वर्ष) पुत्र गुरूपदम और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

More Stories
जयहरीखाल में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” पहल के तहत बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न
उत्तराखंड सरकार ने 2026 के सार्वजनिक अवकाशों की सूची की जारी
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त