April 19, 2025

Spasht Bharat

न्यूज़ पोर्टल

एस जयशंकर ने दूसरी बार विदेश मंत्री का संभाला पदभार

एस जयशंकर ने दूसरी बार विदेश मंत्री का संभाला पदभार

नई दिल्ली। डॉ. एस. जयशंकर ने विदेश मंत्री का आज (11 जून) कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान जयशंकर ने कहा,”हम सभी को पूरा विश्वास है कि यह हमें ‘विश्व बंधु’ के रूप में स्थापित करेगा, एक ऐसा देश जो बहुत ही अशांत दुनिया में है, एक बहुत ही विभाजित दुनिया में है, संघर्षों और तनावों की दुनिया में है।” बता दें कि साल 2019 से ही देश के विदेश मंत्री हैं।

चीन-पाकिस्तान को लेकर भारत की नीति स्पष्ट: विदेश मंत्री

वहीं, उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन के साथ रिश्तों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जहां तक पाकिस्तान और चीन का सवाल है, उन देशों के साथ संबंध अलग-अलग हैं और वहां की समस्याएं भी अलग-अलग हैं।”

एस जयशंकर ने आगे कहा,”पीएम मोदी की लीडरशिप में देश ‘इंडिया फर्स्ट’ की नीति पर आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ये मंत्रालय जन-केंद्रित मंत्रालय बन गया है।”

विदेश मंत्री की भूमिका संभालने वाले पहले विदेश सचिव हैं जयशंकर

2019 में विदेश मंत्री बनने से पहले जयशंकर 2015 से 2018 तक भारत के विदेश सचिव के पद पर भी कार्यरत थे। गौरतलब है कि वह विदेश मंत्री की भूमिका संभालने वाले पहले विदेश सचिव भी बने।

भारत के विदेश मंत्री के रूप में 2019 में उन्होंने अपना कार्यभार शुरू किया। उनके कार्यकाल के दौरान कई बड़ी वैश्विक घटनाएं घटी, चाहे वो रूस-यूक्रेन संघर्ष, इजरायल-हमास युद्ध और कोविड महामारी जैसे घटनाएं हो।

news