अयोध्या। आध्यात्म की नगरी में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उल्लास छलकता रहा। कोई शंख बजा रहा है तो कोई पुष्पवर्षा कर रहा है। रोड शो में पीएम मोदी का अभिनंदन करने पहुंचे मंदिर मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें। मंदिर गेट के पास ही उन्होंने गुलाब की पंखुड़ियों से उनका अभिनंदन किया। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए इकबाल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। 10 वर्ष के शासन में देश का मान पूरे विश्व में बढ़ा है।
प्रचंड गर्मी में पसीने को रुमाल से सुखा रही दरियाबाद की रीता व मवई की तारादेवी ने कहा कि मोदी को देखने के लिए आए हैं। इसमें क्या धूप, क्या छांव। सबसे पहला ब्लॉक वेदपाठी ब्राह्मण समूह का था। दूसरे ब्लॉक में मौजूद साधु-संत प्रधानमंत्री के पहुंचते ही पुष्पवर्षा करने लगे। पीएम मोदी ने दोनों हाथों से प्रणाम कर साधु-संतों से आशीर्वाद लिया।
इसके आगे किसान, छात्र, योगाचार्य समूह, सिंधी समाज, मुस्लिम, शिक्षक सभी मोदी का अभिनंदन करने को आतुर दिखे। सिर पर टोपी लगाए और गले में भाजपा का गमछा डाले मुस्लिम वर्ग के लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखे। प्रधानमंत्री ने उनका भी अभिवादन स्वीकार किया। अयोध्या में राम जन्मभूमि के ठीक बगल गेट नंबर-11 के पास रहने वाले नूर आलम भी प्रधानमंत्री का स्वागत कर अपने को धन्य समझते हैं। नूर आलम ने बताया कि वह रामलला के पड़ोसी होने का धर्म निभाने आए हैं।
More Stories
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले एक दुखद खबर,पूर्व कप्तान मिलिंद रेगे का हुआ निधन
रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से 18 लोगों को हुई मौत,अधिकारियों की लापरवाही से हुआ हादसा होगा कड़ा एक्शन!
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ धारा बदलने का प्रार्थना पत्र खारिज, 20 फरवरी तक रहना होगा जेल में