April 19, 2025

Spasht Bharat

न्यूज़ पोर्टल

कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाक को कड़ी फटकार लगाई

कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाक को कड़ी फटकार लगाई

राष्ट्र। भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेपर्दा किया है। पाक को आतंक का मसीहा बताते हुए भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में खूब खरी खोटी सुनाई। दरअसल, पाक पीएम शहबाज शरीफ ने बीते दिन जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था, जिसके जवाब में भारत ने कड़ी फटकार लगाई।

तो अंजाम भुगतने होंगे

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की आम सभा में शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का रोना रोने के साथ भारत के चुनौती बताई थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि दुनिया भर में आतंकवादी घटनाओं पर उसके “अंगुलियों के निशान” हैं और पाक को यह समझना चाहिए कि भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद के उसे परिणाम भुगतने होंगे।

जिसका देश सेना चलाए….

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव भाविका मंगलनंदन ने भारत के जवाब देने के अधिकार का प्रयोग करते हुए कहा,

ये सबसे बड़ा पाखंड

भाविका मंगलनंदन ने आगे कहा कि पाक ने हमारी संसद, हमारी वित्तीय राजधानी मुंबई, बाजारों और तीर्थयात्रा मार्गों पर हमला किया है। ऐसे देश के लिए कहीं भी हिंसा के बारे में बात करना सबसे बड़ा पाखंड है।

शहबाज ने क्या कहा था?

अपने संबोधन में शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे को उठाया था और कहा कि “स्थायी शांति सुनिश्चित करने” के लिए भारत को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को वापस लेना चाहिए और इस मुद्दे के “शांतिपूर्ण” समाधान के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत ने आपसी “रणनीतिक संयम व्यवस्था” के लिए पाकिस्तान के प्रस्तावों को ठुकरा दिया है।

news