मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में तीन वाहनों के बीच हुई भीड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हुआ। जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि एक्सीडेंट पुलिस वाहन, पिकअप और ट्रक बीच हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से एसपी जायसवाल ने बताया कि हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। वहीं, पिकअप ने सबसे आगे जा रहे पुलिस वाहन में जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस वाहन पलट गया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पिकअप सवार दो लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि इंदौर से अजमेर जा रही पिकअप गाड़ी में सवार दो लोगों और पुलिस वाहन के निजी चालक की इस दुर्घटना में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं।
More Stories
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले एक दुखद खबर,पूर्व कप्तान मिलिंद रेगे का हुआ निधन
रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से 18 लोगों को हुई मौत,अधिकारियों की लापरवाही से हुआ हादसा होगा कड़ा एक्शन!
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ धारा बदलने का प्रार्थना पत्र खारिज, 20 फरवरी तक रहना होगा जेल में