April 17, 2025

Spasht Bharat

न्यूज़ पोर्टल

डॉ पराग धकाते उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव बने

डॉ पराग धकाते उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव बने

देखें आदेश- आईएफएस पटनायक को हटाने के बाद सदस्य सचिव की कुर्सी खाली चल रही थी

देहरादून। मुख्य वन संरक्षक डॉ पराग मधुकर धकाते, सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, देहरादून का प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किया जाता है। डॉ धकाते वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी की जिम्मेदारी पूर्व की तरह संभालते रहेंगे। गौरतलब है कि महिलाकर्मी से अभद्र व्यवहार मामले में आईएफएस पटनायक के हटने के बाद सदस्य सचिव का पद रिक्त चल रहा था।

स्थानान्तरण/तैनाती आदेश

एततद्वारा डॉ० पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक, वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी, उत्तराखण्ड को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, देहरादून का प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किया जाता है।

उक्त अतिरिक्त प्रभार हेतु डॉ० पराग मधुकर धकाते. मुख्य वन संरक्षक को किसी भी प्रकार के अतिरिक्त वेतन/भत्ते आदि अनुमन्य नहीं होंगे।

डॉ० पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक तत्काल अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करते हुए अनुपालन आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे।

 

news