ऋषिकेश। देश के शीर्ष मेडिकल संस्थान एम्स ऋषिकेश में सीनियर रेजिडेंट की दबंगई का मामला सामने आया है, जिसमें कई चिकित्सकों ने सुरक्षा गार्ड को बुरी तरह पिटाई की। पीड़ित गार्ड की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पीडि़त सुरक्षा कर्मी हरेंद्र सिंह ने तहरीर दी है, जिसमें कहा है कि बीते दो अक्टूबर को एम्स मेडिकल एन्ट्रेंस में वह ड्यूटी में तैनात था। समीप में तैनात गार्ड नरेंद्र सिंह के साथ वाहन पार्किंग को लेकर डा. सावंत दलाल ने बहस शुरू की और गाली-गलौच करने लगा। इस पर गार्ड नरेंद्र ने उसे सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा।
More Stories
उत्कातराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी, अनुष्का राणा बनी 12वीं की टॉपर तो 10वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी
बड़कोट-सिल्कयारा बेंड टनल परियोजना की सफलता: उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण
ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार