देहरादून। मसूरी रोड पर शिखर फॉल के निकट एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक युवती व एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक व एक युवती को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है।
पुलिस के अनुसार, सागर नरूला उम्र 29 वर्ष निवासी फतेह नगर, दिल्ली, युवराज बिष्ट उम्र 33 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून, ईशा उम्र 28 वर्ष निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धर्मपुर देहरादून, आयुष शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी तेग बहादुर रोड और अवनि उम्र 29 वर्ष निवासी रजनी कुंज, कौलागढ़ रोड रविवार को घूमने के लिए मसूरी गए थे।
बताया जा रहा है वापसी के समय रात तीन बजे उन्होंने शहंशाई आश्रम से पैदल रुट पकड़ लिया। आगे जाकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में आयुष शर्मा और अवनि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सागर नरूला, युवराज बिष्ट व ईशा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
More Stories
उत्कातराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी, अनुष्का राणा बनी 12वीं की टॉपर तो 10वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी
बड़कोट-सिल्कयारा बेंड टनल परियोजना की सफलता: उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण
ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार