April 19, 2025

Spasht Bharat

न्यूज़ पोर्टल

जौनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधि‍त करते सीएम योगी

जौनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधि‍त करते सीएम योगी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधि‍त करते हुए व‍िपक्ष पर जोरदार हमला बोला। योगी ने कहा, “अब तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति ये है कि जब वे सत्ता से कोसों दूर हैं तब वे अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं। रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट… जब ये सत्ता में रहे होंगे तब इन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का खून कैसे चूसा होगा, कैसे शोषण किया होगा। ये किसी से छिपा नहीं है… लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के माध्यम से भाजपा 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से अग्रसर हो रही है।”

news