ढाका। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच अवामी लीग और इसकी सहयोगी पार्टियों से जुड़े कम से कम 29 नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के शव बरामद किए गए। इसमें अवामी लीग के 20 नेता भी शामिल हैं। सोमवार को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने की खबर के बाद सतखिरा में हुए हमलों और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए।
अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। पुलिस ने सतखिरा सदर और श्यामनगर पुलिस स्टेशन में भी आगजनी और लूटपाट की सूचना दी।
पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के घर में 6 लोगों की मौत
कोमिला में भीड़ के हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गए। अशोकतला में पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के तीन मंजिला घर में उपद्रवियों द्वारा आग लगा दिये जाने से छह लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह उनके शव घर से बरामद किये गये। बता दें कि इनमें पांच जवान भी शामिल थे।
मृतकों में 12 वर्षीय शॉन, 14 वर्षीय आशिक, 14 वर्षीय शकील, 16 वर्षीय रोनी और 17 वर्षीय मोहिन और 22 वर्षीय महफुजुर रहमान शामिल हैं।
More Stories
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले एक दुखद खबर,पूर्व कप्तान मिलिंद रेगे का हुआ निधन
रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से 18 लोगों को हुई मौत,अधिकारियों की लापरवाही से हुआ हादसा होगा कड़ा एक्शन!
पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ धारा बदलने का प्रार्थना पत्र खारिज, 20 फरवरी तक रहना होगा जेल में