वहीं कोतवाली उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के 8 कार्यकर्त्ताओं सहित 200 पर हत्या का प्रयास करने सहित 14 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस की ओर से कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय का मुख्य बाजार सहित धौंतरी, मातली, डुंडा, बडकोट, नौगांव, पुरोला, डामटा, मोरी का बाजार बंद रहा। उत्तरकाशी के कुछ क्षेत्र में इक्का दुक्का दुकाने सुबह के दौरान खुली दिखी। जिन्हें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बंद कराया।
उत्तरकाशी सब्जी मंडी के व्यापारियों ने भी व्यापार मंडल के समर्थन में मंडी को बंद रखा। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार और देहरादून जनपद से भी पुलिस बल उत्तरकाशी पहुंचा। दोपहर 12 बजे विश्वनाथ मंदिर परिसर में हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ता एकत्र हुए।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए भीड़ न करने को लेकर चेतावनी दी। जिस पर हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ता भड़क गए। पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। फिर हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने बैठक कर 4 नवंबर को उत्तरकाशी में हिंदू महापंचायत करने ऐलान किया गया। साथ ही हनुमान चालिसा का पाठ भी किया।
वहीं मुस्लिम समुदाय की ओर से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की थी। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद नहीं गए। शुक्रवार की देर शाम तक स्थिति कुछ शांति की ओर बढ़ी।
More Stories
बड़कोट-सिल्कयारा बेंड टनल परियोजना की सफलता: उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण
ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार
धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू