रुद्रपुर बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद ऊधम सिंह नगर पुलिस हाई अलर्ट पर है। एसएसबी के साथ पुलिस ने संयुक्त रूप से खटीमा और झनकईया थाने से सटे नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग की। संदिग्ध से पूछताछ की गई।
इसके अलावा संदिग्ध बांग्लादेशी से जुड़ी हर इनपुट पर पुलिस काम कर रही है। ऊधम सिंह नगर में भी पूर्व में कई बांग्लादेशी पकड़ में आ चुके हैं, जिन्हें बाद में पुलिस और खुफिया एजेंसी ने वापस बांग्लादेश भेज दिया था। इधर, वर्तमान स्थितियों के दृष्टिगत बांग्लादेशियों के हिंदुस्तान में घुसपैठ करने की आशंका को लेकर बॉर्डर पर एसएसबी तैनात की गई है।
संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर पूछताछ
ऊधम सिंह नगर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। नेपाल के रास्ते घुसपैठ न हो, इसके लिए पुलिस और एसएसबी ने खटीमा और झनकईया थाने से लगे नेपाल बॉर्डर में संयुक्त रूप से चेकिंग की। इस दौरान नेपाल से आने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर पूछताछ की गई।
More Stories
उत्कातराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी, अनुष्का राणा बनी 12वीं की टॉपर तो 10वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी
बड़कोट-सिल्कयारा बेंड टनल परियोजना की सफलता: उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण
ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार