Drishyam 3 Come Soon in Cinema’s: बॉलीवुड की चर्चित क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी में है। मेकर्स ने हाल ही में ‘दृश्यम 3’ का ऐलान कर दिया है, जिसके साथ ही यह साफ हो गया है कि अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज करने की योजना है। इस घोषणा के बाद से ही फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा कलाकारों के बदलाव को लेकर हो रही है। पहले जहां अक्षय खन्ना के फिल्म से अलग होने की खबरें सामने आई थीं, वहीं अब रिपोर्ट्स में एक नए नाम की एंट्री का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘दृश्यम 3’ में अभिनेता जयदीप अहलावत को अहम भूमिका के लिए चुना गया है। कहा जा रहा है कि वह इस फ्रेंचाइजी में पहली बार नजर आएंगे और उनका किरदार कहानी को एक नया मोड़ देगा।
बताया जा रहा है कि जयदीप अहलावत जनवरी 2026 से फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इस कास्टिंग को लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने की खबरों पर भी निर्माता चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू भी आईजी मीरा देशमुख के किरदार में वापसी करेंगी। विजय सालगांवकर और मीरा देशमुख के बीच चलने वाला मानसिक संघर्ष तीसरे भाग में और भी तीखा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां ‘दृश्यम 2’ का अंत हुआ था।
गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2013 में मलयालम सिनेमा से हुई थी, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके हिंदी संस्करण ने भी दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। पहले दो हिस्सों की सफलता के बाद अब तीसरे पार्ट से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं।

More Stories
मुख्यमंत्री ने पैंली-पैंली बार उत्तराखण्डी गीत का किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने 4224 श्रमिकों को सौंपी ₹12.89 करोड़ की सहायता राशि
कोर्ट पेशी के दौरान फायरिंग में घायल कुख्यात विनय त्यागी की उपचार के दौरान मौत