मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
सोशल मीडिया फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन और ओएलएक्स ठगी से बचने के टिप्स बताए गए
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर साइबर अपराधों से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा लगातार स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी पहल के तहत 09 दिसंबर 2025 को साइबर सैल की टीम ने प्रभारी निरीक्षक साइबर सैल के नेतृत्व में मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने छात्राओं को साइबर ठगों द्वारा अपनाई जा रही नई-नई तकनीकों की जानकारी देते हुए साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, ओएलएक्स ठगी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी और सेक्सटॉर्शन जैसे अपराधों से बचाव के उपाय विस्तार से समझाए।
छात्राओं को यह भी बताया गया कि अपनी निजी जानकारी, ओटीपी, बैंक खाता विवरण या किसी भी प्रकार की संवेदनशील जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। आर्थिक अपराध की स्थिति में तत्काल राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज कराने की अपील की गई।
पुलिस टीम ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करें।

More Stories
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे ट्रक चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 भारतीय गिरफ्तार
धामी मंत्रिमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर