परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ को रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है। फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब सात दिन का बॉक्स ऑफिस डेटा सामने आ चुका है। शुरुआती उत्सुकता के बावजूद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
7वें दिन की कमाई बेहद कम
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन जहां 1 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन दर्ज किया था, वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे दिन क्रमशः 2 करोड़, 2.75 करोड़ और 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की। पांचवें दिन फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपये और छठे दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
सातवें दिन फिल्म की कमाई में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। डेटा के मुताबिक, ‘द ताज स्टोरी’ ने सातवें दिन केवल 35 लाख रुपये का कारोबार किया। इस तरह फिल्म का कुल भारत नेट कलेक्शन अब 10.35 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
फिल्म से जुड़े कलाकार और क्रेडिट्स
तुषार अमरीश गोयल के निर्देशन में बनी ‘द ताज स्टोरी’ का निर्माण सुरेश झा ने स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। फिल्म में परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।
(साभार)

More Stories
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे ट्रक चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 भारतीय गिरफ्तार
धामी मंत्रिमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर