December 25, 2025

Spasht Bharat

न्यूज़ पोर्टल

क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने लाठी-डंडों के साथ पांच लोगों को किया गिरफ्तार

देहरादून। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने लाठी-डंडों के साथ पांच लोगों को सुभाष नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित पूर्व में आइएसबीटी क्षेत्र में हुई मारपीट का बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष के युवकों को पीटने के लिए पहुंचे थे। इनमें से एक आरोपित के विरुद्ध हत्या के प्रयास व मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल पुलिस टीम के साथ बुधवार रात को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सुभाष नगर स्थित सत्य साई मंदिर गली में पांच युवक गले में गमछा डालकर लाठी-डंडों के साथ पहुंचे थे।

पुलिसकर्मियों से ही उलझने लगे

पांचों युवकों से जब रात को लाठी-डंडों के साथ घूमने का कारण पूछा तो वह पुलिसकर्मियों से ही उलझने लगे। इस पर पुलिस पांचों को थाने ले आई।

थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि कार्तिक राणा के खिलाफ पूर्व में पटेलनगर कोतवाली व वसंत विहार थाने में मारपीट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। कार्तिक राणा की आइएसबीटी के निकट कुछ दिन पहले किसी से मारपीट हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए कार्तिक अपने साथियों के साथ क्षेत्र में घूम रहा था। अन्य आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।