December 26, 2025

Spasht Bharat

न्यूज़ पोर्टल

महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले में लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश पायलट घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में आज शुक्रवार को लैंडिंग के दौरान एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने उसका पायलट घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर को मौजूदा लोकसभा चुनावों के सिलसिले में एक सार्वजनिक रैली के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेत्री सुषमा अंधारे को लेने जाना था।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब पायलट ने महाड में एक अस्थायी हेलीपैड पर उतरने की कोशिश की, ले‍किन हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

उन्होंने प्रारंभिक निष्कर्षों का हवाला देते हुए कहा कि इस घटना में जहां पायलट को चोटें आईं, वहीं हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए।