December 26, 2025

Spasht Bharat

न्यूज़ पोर्टल

सीएम धामी ने सुबह भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों से किया संवाद

मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल में शीतकालीन यात्रा व नववर्ष तैयारियों की समीक्षा की

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। दौरे के पहले दिन सुबह भ्रमण के दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन यात्रा एवं नववर्ष के मद्देनज़र पर्यटकों की सुविधा को लेकर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रभावी ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने की स्थिति में वैकल्पिक रूट प्लान पहले से तैयार रखा जाए, ताकि जाम की समस्या से बचा जा सके।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने नैनीताल पहुंचे पर्यटकों से भी संवाद किया और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाला प्रत्येक पर्यटक यहां से सुखद और यादगार अनुभव लेकर लौटे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।