December 25, 2025

Spasht Bharat

न्यूज़ पोर्टल

सीएम धामी ने फोन पर दी स्नेह राणा को बधाई, कहा- आप युवा खिलाड़ियों की प्रेरणा

वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के सम्मान में 50 लाख की राशि देने का किया ऐलान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा से फ़ोन पर बातचीत कर आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा के खेल कौशल की सराहना करते हुए उनके लिए 50 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा भी की है।

सीएम धामी ने कहा कि स्नेह राणा ने कड़े परिश्रम, समर्पण और निरंतर संघर्ष की बदौलत ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनके प्रदर्शन से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को भी बड़ी प्रेरणा मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।