देहरादून – आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को उनकी 150 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गईं.सरदार पटेल जी ने देश की एकता, अखंडता और प्रशासनिक सुदृढ़ता की नींव रखी. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

स्वास्थ्य महानिदेशालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे उनके आदर्श, निष्ठा, समर्पण और सेवाभाव से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे.

इस अवसर पर निदेशक ( चिकित्सा स्वास्थ्य ) ने कहा कि सरदार पटेल जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि जब देश के हित सर्वोपरि होते हैं तब कोई भी चुनौती असम्भव नहीं रहती.स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी हमें इसी एकता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना है.
कार्यक्रम के अंत में महानिदेशालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए एकता की शपथ ली और स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया.

More Stories
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे ट्रक चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 भारतीय गिरफ्तार
धामी मंत्रिमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर