December 24, 2025

Spasht Bharat

न्यूज़ पोर्टल

बर्फबारी के बाद गुलजार हुआ केदार कांठा

उत्तरकाशी। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद केदारकांठा की रौनक लौट आई है। बड़ी संख्या में पर्यटक केदारकांठा का रूख कर रहे है। हिमालयन हाईकर्स के नेतृत्व में पहला दल केदारकांठा पहुंचा। इस पर्यटक दल ने केदारकांठा समिट करने के लिए खुद ही रास्ता तैयार किया। र
पर्यटकों की उत्सुकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रोजाना डेढ़ सौ से अधिक पर्यटक सांकरी पहुंच रहे हैं। हर कोई केदारकांठा में सूर्योदय का नजारा और केदारकांठा तक बर्फ से भरे ट्रेक में ट्रकिंग करना चाहता है। 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 220 किलोमीटर दूर है। मोरी ब्लाक क्षेत्र में पड़ने वाले इस पर्यटक स्थल की ओर लगातार पर्यटक बढ़ते जा रहे हैं। केदारकांठा जाने के लिए सांकरी तक सड़क मार्ग है, इसके बाद 11 किलोमीटर की दूरी पर केदारकांठा है। एक सप्ताह पहले हुई बर्फबारी ने सांकरी सहित केदारकांठा ट्रेक की खूबसूरती बढ़ा दी है।