देहरादून। जिला रेडक्रास सोसाईटी के सदस्यों ने सोसाईटी के सहयोग से बसंत पंचमी के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये। इस दौरान सदस्यों ने स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर भी उन्हें जागरूक किया।
बुधवार को पावन दिवस बसंत पंचमी के मौके पर जिला रेडक्रास सोसाईटी के अध्यक्ष डा.एम.एस. अंसारी, जनरल सेक्रेटरी कल्पना बिष्ट, कार्यकारिणी सदस्य डा. मनोज गोयल व आजीवन सदस्य अनिल पैन्यूली ने सोसाईटी के सहयोग से देहरादून के प्रीतम रोड़ क्षेत्र में रह रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित करने के साथ उन्हें स्वस्थ रहने, पौष्टिक भोजन करने के अलावा स्वच्छ व साफ सफाई को लेकर भी जागरूक किया।
सोसाईटी सदस्य इस तरह के सामाजिक कार्य पिछले कई वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं। कोविड काल में भी सदस्यों द्वारा लोगों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के साथ स्वस्थ रहने व कोविड से बचाव को लेकर भी खासा जागरूक किया गया था।
जिला रेडक्रास सोसाईटी सदस्यों ने जरूरतमंदों को किए कम्बल वितरित

More Stories
एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा प्रहार, सेरगढ़ माजरी ग्रांट में 20 बीघा क्षेत्र ध्वस्त
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे ट्रक चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 भारतीय गिरफ्तार
धामी मंत्रिमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर