देहरादून। जिला रेडक्रास सोसाईटी के सदस्यों ने सोसाईटी के सहयोग से बसंत पंचमी के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये। इस दौरान सदस्यों ने स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर भी उन्हें जागरूक किया।
बुधवार को पावन दिवस बसंत पंचमी के मौके पर जिला रेडक्रास सोसाईटी के अध्यक्ष डा.एम.एस. अंसारी, जनरल सेक्रेटरी कल्पना बिष्ट, कार्यकारिणी सदस्य डा. मनोज गोयल व आजीवन सदस्य अनिल पैन्यूली ने सोसाईटी के सहयोग से देहरादून के प्रीतम रोड़ क्षेत्र में रह रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित करने के साथ उन्हें स्वस्थ रहने, पौष्टिक भोजन करने के अलावा स्वच्छ व साफ सफाई को लेकर भी जागरूक किया।
सोसाईटी सदस्य इस तरह के सामाजिक कार्य पिछले कई वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं। कोविड काल में भी सदस्यों द्वारा लोगों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के साथ स्वस्थ रहने व कोविड से बचाव को लेकर भी खासा जागरूक किया गया था।
जिला रेडक्रास सोसाईटी सदस्यों ने जरूरतमंदों को किए कम्बल वितरित

More Stories
उत्कातराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी, अनुष्का राणा बनी 12वीं की टॉपर तो 10वीं में बागेश्वर के कमल सिंह ने मारी बाजी
बड़कोट-सिल्कयारा बेंड टनल परियोजना की सफलता: उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण
ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार